School building gets washed away in Ganga River at Katihar,Bihar <br /> <br />भले ही अब मॉनसून के लौटने का वक्त आ गया है, लेकिन अभी भी देश की कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. बिहार में तो अलग ही मामला देखने को मिल रहा है. इस राज्य के कई जिलों के लोग जहां बरसात में भी पानी को तरस रहे हैं, वहीं कुछ जगहों पर बाढ़ से लोग बेहाल हैं। बाढ़ प्रभावित जिलों में से कटिहार भी एक है. सोमवार को यहां एक स्कूल की पूरी बल्डिंग ही गंगा में समा गई. बिल्डिंग गिरने का वीडियो सामने आया है। <br /> <br />#GangaRiver #SchoolBuilding #Katihar #Bihar #Flood